किसानों के दिलों में बसते हैं चौधरी चरण सिंह: पुण्यतिथि पर पढ़िए उनसे जुड़ी ये खास बातें
मेरठPublished: May 29, 2023 11:40:27 am
भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पुण्यतिथि है। आज से ठीक 36 साल पहले 29 मई 1987 को किसानों के मसीहा का निधन हो गया। किसान और मजदूर हितों के लिए किए गए काम आज भी लोगों के दिल में हैं। आईए जानते हैं उनसे जुड़ी ये खास बातें...


किसानों के दिलों में बसते हैं चौधरी चरण सिंह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता कहे जाने वाले चौधरी साहब का निधन आज के दिन हुआ था। 29 मई 1987 को किसानों के मसीहा 85 साल के आयु में अंतिम सांस ली। किसानों के लिए उनका समर्पण इतना ज्यादा था कि उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है और जब भी किसानों के हितों की बात की जाती है तो आज भी चौधरी चरण सिंह का नाम सामने आता है। चौधरी साहब का समाधी स्थल दिल्ली में है।