scriptChaudhary Charan Singh wrote a letter to Indira Gandhi for High Court Bench in West UP | chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम UP में हाईकोर्ट बेंच चाहते थे बड़े चौधरी, इंदिरा गांधी को लिखा था पत्र | Patrika News

chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम UP में हाईकोर्ट बेंच चाहते थे बड़े चौधरी, इंदिरा गांधी को लिखा था पत्र

locationमेरठPublished: May 29, 2023 01:48:40 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

chaudhary charan singh death anniversary: पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाने वाले पहले व्यक्ति चौधरी चरण सिंह थे। चौधरी चरण सिंह ने 38 साल पहले पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मुददे पर तत्कलीन प्रधानमंत्री को पत्र लिया था।

ma3013.jpg
chaudhary charan singh death anniversary: चौधरी चरण सिंह पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट की बेंच चाहते थे। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच का मुद्दा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने 38 साल पहले उठाया था। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसे पश्चिम उत्तर प्रदेश के हक में बताया था। वर्ष 1981 में बागपत के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मिला और हाईकोर्ट बैंच के लिए समर्थन मांगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.