scriptसीएम योगी के आदेश पर अफसरों ने की कड़ी कार्रवाई तो तेल माफियाओं को आ गया पसीना, देखें वीडियो | CM Yogi Adityanath strict orders on fake oil case | Patrika News

सीएम योगी के आदेश पर अफसरों ने की कड़ी कार्रवाई तो तेल माफियाओं को आ गया पसीना, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Sep 09, 2019 01:59:17 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

डिपो के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे, तैनात किए गए कर्मचारी
जिला प्रशासन के अफसरों की टीमें करेंगी सभी डिपो की जांच
कई डिपो में भी अतिरिक्त स्टाक मिलने का जताया अंदेशा

 

meerut
मेरठ। पहले मिलावटी पेट्रोल- डीजल का स्टाॅक मिलना और उसके बाद 71 हजार लीटर अवैध केरोसिन तेल मिलने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। उन्होंने आला अफसरों से पूरे मामले का खुलासा करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इसमें जो लोग भी संलिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद से तेल के खेल का कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए जिला प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है। एडीएम सिटी के तेवर देख डिपो संचालकों को पसीना आ गया है। उन्होंने मेरठ के सभी डिपो संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। जो कैमरे नहीं लगवाएंगे या फिर जिनके यहां लगे हुए कैमरे खराब पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः 20 हजार रुपये में फर्जी मार्कशीट देकर लगवाते थे नौकरी और करवाते थे शादी

जिला प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार को डीलर के डिपो में जब्त करके सील किया गया मिट्टी का तेल कहीं गायब न कर दिया जाए, इस आशंका से घिरे प्रशासन के अफसरों ने रविवार शाम को डिपो के भीतर और बाहर चारों ओर खोजबीन की। इस दौरान निगरानी के लिए लगाए गए आनलाइन सीसीटीवी कैमरे चलते मिले तथा मजिस्ट्रेट और निगरानी टीम तैनात मिली। एडीएम सिटी अजय तिवारी का कहना है कि तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन जब तक अपनी कार्रवाई पूरी नहीं करती है तब तक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी और निगरानी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी के मामा ने मिलवाने के बहाने किया किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

परतापुर के कुंडा गांव में रतिराम खूबचंद मिट्टी के तेल डीलर के डिपो में छापामारी में स्टाक से अतिरिक्त 71 हजार लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ था। इसे जब्त करके डिपो को सील कर दिया गया था। डिपो मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस जब्त तेल की निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छह सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें आनलाइन करके एनआईसी से जोड़ दिया गया है। पुलिस और होमगार्ड के साथ मजिस्ट्रेट और आपूर्ति निरीक्षक की टीम की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ेंः युवती से दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पुलिस कराएगी चार साल के बच्चे का डीएनए टेस्ट

एडीएम सिटी, एसीएम और अन्य अधिकारियों ने शाम लगभग पांच बजे डिपो का निरीक्षण किया। जमीन को कई स्थानों से खुदाई कराकर देखा। इसके बाद डिपो के बाहर की ओर निरीक्षण किया। अफसरों को आशंका है कि पाइप अथवा अन्य किसी माध्यम से कहीं टैंक से तेल न निकाल लिया जाए, लेकिन ऐसा कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ेंः बाइक का चालान कटते ही इंस्पेक्टर ने फेंक दी बाइक

एडीएम सिटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे सही काम कर रहे हैं तथा मजिस्ट्रेट के साथ पूरी निगरानी टीम तैनात मिली। अब जब्त तेल केस की संपत्ति है। डिपो में टैंक और पाइप लाइनों से छेड़छाड़ न होने देना, निगरानी रखना तेल कंपनी के अधिकारियों तथा आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी है। सोमवार को भी सभी डिपो की जांच करेंगे। पूरी पड़ताल कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो