scriptGharauni Certificate : मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांटी घरौनी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ | CM Yogi distributed Gharauni Certificate two farmers of Meerut | Patrika News

Gharauni Certificate : मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांटी घरौनी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

locationमेरठPublished: Jun 25, 2022 08:03:49 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Gharauni Certificate आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों केा अपने हाथों ने घरौनी का वितरण किया। इस दौरान मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धरौनी बांटी। जिसका सीधा प्रसारण मेरठ एनआईसी में किया गया। इस दौरान मेेरठ में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा धरौनी बांटे जाने का सीधा प्रसारण देखा।

Gharauni Certificate : मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांटी घरौनी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Gharauni Certificate : मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांटी घरौनी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Gharauni Certificate मेरठ जनपद के किसानों को आज एनआईसी में राज्यसभा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इसी क्रम में राजस्व परिषद द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मेरठ एनआईसी के माध्यम से देखा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद मेरठ से लखनऊ गये गांव गंगोल के किसान वेदप्रकाश पुत्र छतरपाल घरौनी प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम के उपरान्त एनआईसी में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित राज्यसभा सांसद डा० लक्ष्मीकान्त वाजपेई, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल एवं एमएलसी डा० धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा द्वारा द्वारा तहसील मेरठ के ग्राम थिरोट निवासी दीपचन्द ओमदत्त, मीरपुर निवासी अवधेश गिरी, पबला निवासी उरन्द्रपाल व जितेन्द्र कुमार, पबला निवासी अमीचन्द विजय पाल केा घरौनियों का वितरण किया गया। तहसील मवाना के ग्राम रहदरा के सुशील शर्मा, सुनील कुमार, जई निवासी अकबर अली, बहलोलपुर निवासी पीतम तथा अन्य ग्रामों से आये लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : बिजली मीटर के विरोध में 14 जिलों के किसानों ने ऊर्जा भवन पर डेरा डाल सरकार से मांगी मौत

उपस्थित लाभार्थियों द्वारा घरौनी प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की गयी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त किया। जनपद मेरठ में तहसील मेरठ के 41 ग्रामों की 17713 घरौनियां, मवाना के 56 ग्रामों की 17528 तथा 18 ग्रामों की 14040 घरौनियां तैयार करा ली गयी है। इन घरौनियों का वितरण लेखपालों के माध्यम से कराया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ से अभी तक तहसील मेरठ के 125 ग्रामों की 33015, तहसील मवाना के 141 ग्रामों के 27646 घरोनियां तथा तहसील सरधना के 97 ग्रामों 30927 ग्रामों की घरौनियां तैयार कर ली गयी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा० लक्ष्मीकान्त वाजपेई, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद डा० धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० पंकज वर्मा सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो