scriptरमजान में नमाज पढ़ने जा रहे युवक की पिटाई के बाद सांप्रदायिक संघर्ष, पूलिस के फूले हाथ पैर | communal tension create after beating a namazi in meerut | Patrika News

रमजान में नमाज पढ़ने जा रहे युवक की पिटाई के बाद सांप्रदायिक संघर्ष, पूलिस के फूले हाथ पैर

locationमेरठPublished: May 08, 2019 11:48:56 am

Submitted by:

Iftekhar

मामूली कहासुनी के बीच सांप्रदायिक बवाल
दिन में लगाया छेड़छाड़ का आरोप, रात में नमाज के लिए जाते वक्त
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात

communal tention

रमाजान में नमाज पढ़ने जा रहे युवक की पिटाई के बाद सांपिरदायक संघर्ष, पूलिस के फूले हाथ-पैर

मेरठ. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मेरठ शहर में पहली रमजान के दिन एक नमाजी की दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से की गई पिटाई की वजह तनावपूर्ण माहौल बन गया। ब्रहमपुरी थाना के माधवपुरम कालोनी के सेक्टर तीन में मामूली कहासुनी ने बड़ा बवाल करा दिया। दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए और हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल में तनाव व्याप्त हो गया। जबरन दुकाने बंद करा दी गई। सूचना मिलते ही एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ कोतवाली सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का माहौल देखकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। रमजान का माहौल देखते हुए अधिकारियों ने बहुत ही मुश्किल से स्थिति को संभाला। इलाके का माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है और मौके पर भारी फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़ें- हनुमान मन्दिर में चोरी करने आए युवक का हो गया ऐसा हाल, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

माधवपुरम सेक्टर तीन जागृति पब्लिक हाईस्कूल के पास वाल्मीकि बस्ती में गीता पत्नी कमलेश का मकान है। वहां पर अरशद और उसके कुछ दोस्त दिन के वक्त खड़े थे। तभी वहां पर कुलदीप नाम का युवक पहुंचा। उसकी अरशद और उसके साथियों से वहां पर खड़े होने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच स्कूल के चैकीदार भी वहां पर आ गए। उन्होंने अरशद पर स्कूल की टीचर और छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगया। इसी बीच अरशद की मां भी वहां पर पहुंच गई। उन्होंने अरशद को वहां से डांटकर भगा दिया और मामला वहीं खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें- गांव में घुसने पर भाजपा विधायक को जूतों से पीटने की प्लानिंग का ऑडियो वायरल
देर रात जब अरशद नमाज पढ़ने जा रहा था तभी कुलदीप और उसके साथियों ने उसके साथ पिटाई कर दी है। इसके बाद अरशद पक्ष के करीब दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। इधर दूसरे पक्ष के लोगों की भी संख्या बढने लगी। इसी बीच अरशद के परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 को दे दी। पुलिस के वहां पर पहुंचने पर मारपीट करने वाले युवक वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में भाजपा नेता ने सरेआम फाड़े महिला के कपड़े, तो दंपती ने ऐसे सिखाया सबक

इस बीच वाल्मीकि समाज के लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेताओं को दे दी। इस के बाद भाजपाई भी मौके पर पहुंच गए। इधर नमाज पढ़ने जा रहे युवक के साथ मारपीट की सूचना पर मुस्लिम पक्ष में भी तनाव फैल गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौक पर पहुंच गए। एसपी सिटी अखिलेश नारायण मिश्रा, सीओ कोतवाली चक्रपाणि त्रिपाठी थानों की फोर्स लेकर स्थिति को सामान्य करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल मामला शांत है। लेकिन तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो