scriptपांच राज्यों में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कांग्रेस के इस पूर्व विधायक ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो | congress ex mla jai narayan sharma said on narendra modi for defeat | Patrika News

पांच राज्यों में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कांग्रेस के इस पूर्व विधायक ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Dec 13, 2018 04:34:59 pm

Submitted by:

sanjay sharma

कहा- ये परिणाम भाजपा की छमाही परीक्षा के हैं, आगे बढ़ जाएंगी दिक्कतें
 

meerut

पांच राज्यों में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कांग्रेस के इस पूर्व विधायक ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। पांच राज्यों में हुई भाजपा की हार के बाद भाजपाई खेमें में हलचल है। वहीं भाजपा के भीतर ही विरोधी गुट भी सक्रिय हो गए हैं। पार्टी को इन राज्यों में मिली जीत से कांग्रेसियों में उत्साह है। वहीं अब भाजपा का विपक्षी खेमा भी 2019 में तैयारी में जोर शोर से जुट गया है। भाजपा की इस हार पर मेरठ शहर से पूर्व विधायक पंडित जयनरायण शर्मा ने सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है।
यह भी पढ़ेंः सपा के इस बड़े नेता ने कहा कि भाजपा के सफाए की शुरुआत अखिलेश ने करार्इ, साथ ही लोक सभा चुनाव के लिए दी ये सलाह, देखें वीडियो

नरेंद्र मोदी अपनी प्रतिष्ठा खो चुके

उन्होंने मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जाने के बाद कहा कि मोदी जी जनता के बीच अपनी प्रतिष्ठा खो चुके हैं। उनके चेहरे पर जो तेज और विश्वास झलकता था वह समाप्त हो गया है। पूर्व विधायक जय नारायण शर्मा ने कहा कि मोदी जी अब जान गए है कि उनका राजनैतिक सूर्य अपने ढलान पर है। जो कि जल्द ही डूबने वाला है। इसलिए अब वे अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं। जय नारायण शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने अपने पूरे कार्यकाल में देश की जनता को सिर्फ धोखा ही दिया है। देश की जनता पहले मोदी की बातों में आती रही, लेकिन जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आते जा रहे है न तो मोदी जी जनता से किए वादे पूरे कर पाए और न ही जनता का विश्वास जीत सकें।
यह भी पढ़ेंः दलितों ने अब मोदी और योगी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, भाजपा के मिशन 2019 पर पड़ सकता है बुरा असर, देखें वीडियाे

भाजपा की थी छमाही परीक्षा

उन्होंने कहा कि बीती 11 दिसंबर को जो चुनावी परिणाम आए हैं ये चुनाव परिणाम भाजपा सरकार की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम है। सोचिये 2019 में वार्षिक परीक्षा परिणाम में क्या हाल होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की प्रतिष्ठा रसातल को जा चुकी है। उनके चेहरे से मालूम होता है। वे कहीं तो नहीं रहे। लेकिन दिखाई सब देता है। उन्होंने कहा कि ये पहला प्रधानमंत्री है जिसका जिक्र इमानदारी के संदर्भ में जिस तरह से है वह कहीं दिखाई नहीं देता है। उन्होंने देश की 140 करोड़ जनता का विश्वास खो दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो