मंत्रालय ने दोनों खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। कुछ महीने बाद ही नीरज का खेल कोटे से आईटीबीपी में चयन हो गया। रविवार को हरियाणा के सोनीपत में हुए तीरंदाजी ट्रॉयल में नीरज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पूरे मेरठ को उन पर गर्व है। उन्होंने एशियन गेम्स, वर्ल्डकप व वर्ल्डगेम्स में अपना टिकट पक्का कर लिया है। एशियन गेम्स जकार्ता में नवंबर में होगा। जबकि अप्रैल में तुर्की में वर्ल्डकप होगा और वर्ल्ड गेम्स अमेरिका में होंगे।
यह भी पढ़े : Tax-Loss Harvesting : शेयर बाजार से हुई कमाई को टैक्स से बचने के लिए 31 मार्च से पहले करें ये काम बता दें कि मेरठ की इस क्रांतिधरा से कई ऐसे होनहार खिलाड़ी निकले हैं। जिन्होंने अपना और जिले का नाम देश और विदेश में भी खूब रोशन किया है। मेरठ और आसपास के जिलों में प्रतिभाओं की भरमार है। इसी लिए ही यहां पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए काफी जोर दिया गया। खेल विवि के बन जाने के बाद इस क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को सुविधाएं मिली तो पदक के मामले में चीन और अमेरिका को भी पीछे छोड़ देंगे।