scriptछात्रों और गृहणियों के बाद अब किसान भी आए कोरोना की चपेट में, 1116 पहुंची मरीजों की संख्या | coronavirus update meerut | Patrika News

छात्रों और गृहणियों के बाद अब किसान भी आए कोरोना की चपेट में, 1116 पहुंची मरीजों की संख्या

locationमेरठPublished: Jul 05, 2020 11:00:14 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-53 नए केस आए सामने
-सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी संक्रमित
-अब तक हो चुकी 69 लोगों की मौत

corona_new.jpg
मेरठ। मेरठ में शनिवार रात को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 53 नए केस सामने आए। इनमें आठ किसान, साॅफ्टवेयर इंजीनियर, बैंक कर्मचारी, छात्र,गृहिणी सभी शामिल है। सीएमओ डाॅ राजकुमार ने बताया कि शनिवार रात को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 53 नए केस मिले। इनमें 11 छात्र, 14 गृहिणी, आठ किसान, दो रिटायर्ड कर्मचारी, एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर, एक बैंक कर्मचारी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

यहां 2500 रुपये में बन रही CoronaVirus की निगेटिव रिपोर्ट, जानिये कहां होता है इस्तेमाल

इस तरह से मेरठ में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1116 हो गई है। इनमें से 69 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को 22 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक मेरठ में 772 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। मेरठ में सक्रिय केसों की संख्या अब 275 हो गई है।
यह भी पढ़ें

क्वारेंटॉइन सेंटर से कूदकर युवक ने दी जान, परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े

मेरठ में शनिवार को पिछले तमाम रिकार्ड टूट गये जब 27 महिलाओं समेत 53 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कोविड.19 संक्रमितों की कुल संख्या 1116 पहुंच गई है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड.19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि कुल 2796 नमूने लिये गये थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो