मेरठ

VIDEO: मिनटों में हार्इटेंशन लाइन का तार काटकर हो जाते थे रफूचक्कर, इनके कारनामे से पुलिस भी हैरत में

बिजली विभाग के सरकारी तार से भरा ट्रक जा रहे थे बेचने
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच चोरों को पकड़ा, चार फरार
10 मिनट में 100 मीटर से ज्यादा तार काट देता था गिरोह

मेरठMay 27, 2019 / 02:05 pm

sanjay sharma

VIDEO: मिनटों में हार्इटेंशन लाइन का तार काटकर हो जाते थे रफूचक्कर, इनके कारनामे से पुलिस भी हैरत में

मेरठ। मेरठ पुलिस ने ऐसे बिजली तार चोरों को गिरफ्तार किया है, जो कि मिनटों में हाईटेंशन लाइन तारों को काट देते थे। इनके पास से इतना बड़ा कटर मिला हैं जिसको देखकर पुलिस टीम के भी होश उड़ गए। बिजली का तार चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य बिजली के पोल में चढ़ने में महारथ हासिल है। मात्र दस से 15 मिनट में ये सौ मीटर से भी अधिक कीमती तार को काट देते थे। ये हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। ग्रामीण क्षेत्रों से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर इस गिरोह का जबरदस्त आतंक था।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

बिजली विभाग का सरकारी तार चोरी कर बेचने जा रहे इन शातिर चोरों को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बिजली विभाग का सरकारी तार चुराकर उसे बेचने की फिराक में लगे हुए थे। तभी पुलिस ने डीसीएम समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: फर्नीचर की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप

दिल्ली-एनसीआर में भी करते थे चोरी

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के बिजली विभागों में बिजली के तार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। ये चोर बड़े ही शातिराना तरीके से बिजली की हाईटेंशन लाइन से तार को चोरी कर लिया करते थे। गिरोह के चार सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने चोरों के पास से तार से भरे ट्रक को बरामद किया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / VIDEO: मिनटों में हार्इटेंशन लाइन का तार काटकर हो जाते थे रफूचक्कर, इनके कारनामे से पुलिस भी हैरत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.