
Cyber Law Certificate Course : इस विश्वविद्यालय में बीए,बीएससी के साथ अब होगी साइबर ला की पढ़ाई
Cyber Law Certificate Course in CCSU Meerut इस समय देश ही नहीं विदेश में भी तेजी से साइबर क्राइम बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए अब साइबर लॉ की पढ़ाई के लिए देश के विश्वविद्यालय तेजी से आगे आ रहे हैं। ऐसे में पश्चिमी उप्र के एकमात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी इसकी पहल की है। अब बीए, बीएससी, बीकाम या किसी भी कोर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है और साइबर लॉ पढ़ना चाहते हैं तो चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में आपके स्वागत के लिए तैयार है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की आनलाइन हुई बोर्ड आफ स्टडीज बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह एक साल में दो सेमेस्टर का सर्टिफिकेट कोर्स होगा। इसे इसी सत्र 2022-23 में शुरू करने की तैयारी है।
विशेष बात यह है कि साइबर लॉ के सर्टिफकेट कोर्स को करने के लिए स्नातक में एलएलबी की पढ़ाई की करना अनिवार्य नहीं होगा। किसी भी कोई से स्नातक करने वाले यह कोर्स अधिकतम दो साल के भीतर पूरा कर सकते हैं। लॉ विभाग की डीन डा. अंजलि मित्तल ने बताया कि लॉ की पढ़ाई को अधिक रोजगारपरक और उपयोगी बनाने के लिए अहम निर्णय लिया गया है। इसमें एलएलएम पाठ्यक्रम में एक नया ग्रुप बनाया गया है।
अब तक तीन ग्रुप थे जिसमें चौथा ग्रुप इंटलेक्चुअल प्रापर्टी ला का है। इसे विस्तार से पढ़ने का अवसर देने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एलएलएम पाठ्यक्रम में अब छात्र कापी राइट, पेटेंट, ट्रेडमार्क आदि के बारे में पढ़ सकेंगे। इसके अलावा ला के कुछ वैल्यू एडेड कोर्स दूसरे संकाय के छात्रों को भी मिलेगा। इनमें ला एंड मीडिया, ड्राफ्टिंग स्किल्स, पैरा लीगल सर्विसेस और ह्यूमन राइट्स प्रमुख हैं।
Updated on:
09 Jun 2022 06:50 pm
Published on:
09 Jun 2022 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
