scriptDaughter killed father with lover, was becoming a hindrance in love | प्रेम में बाधक बने पिता की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की | Patrika News

प्रेम में बाधक बने पिता की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की

locationमेरठPublished: Nov 06, 2022 03:07:16 pm

Submitted by:

Upendra Singh

मेरठ में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। वजह वह प्रेम में बाधा बन रहा था। इसके बाद शव को नलकूप में ले जाकर छिपा दिया। खून के धब्बों के निशान के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

meeruth.jpg
शव‌ मिलने की सूचना पर घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस।
बहसूमा थाना क्षेत्र के मवाना का मामला है। यहां के रहने वाले सतवंत पांच दिन से लापता चल रहे थे। उनका शव रविवार के नलकूप के पास ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी। जहां पर उसे खून के धब्बों के निशान मिले। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल‌िए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने सतवंत के घर पहुंची। जांच की तो घर में भी खून के निशान मिले।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.