मेरठ

#Bitiyaatwork: मां के सपनों को पूरा करना इस बेटी के जीवन का उद्देश्य

डाटर्स डे पर पत्रिका अभियान के आह्वान पर मेरठ में बुटीक बिजनेस करने वाली संगीता अपनी बेटी आरोही को जानकारी देती हुर्इ
 

मेरठSep 23, 2018 / 08:09 pm

sanjay sharma

#Bitiyaatwork: मां के सपनों को पूरा करना इस बेटी के जीवन का उद्देश्य

मेरठ। 23 सितंबर रविवार को डाॅटर्स डे है। इसे लेकर ‘पत्रिका’ ने एक अभिनव अभियान शुरू किया है। यह पूरा सप्ताह बेटियों के नाम रहने वाला है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों से अपनी बेटी को कार्यस्थल पर ले जाने की अपील के साथ ही आज का दिन उसके नाम करने को है। इसी के तहत ही पत्रिका अभियान के आह्वान पर शहर में मेरठ के शास्त्रीनगर में संगीता ने डाटर्स डे पर आफिस में अपनी बेटी कक्षा 12 की छात्रा आरोही को कम्प्यूटर के जरिए बुटीक के बारे में लेटेस्ट जानकारी दी। आरोही ने कहा कि वह बड़ी होकर अपनी मम्मी के व्यापार को काफी आगे ले जाएगी। मां संगीता ने ‘पत्रिका’ के इस अभियान की तारीफ की।
यह भी पढ़ेंः #Bitiyaatwork: मां के साथ बेटी जब ऑफिस पहुंची तो बोली ये बड़ी बात

मां के सपनों को करना है पूरा

आज के अभिभावक अपनी बेटी को उनके सपने पूरा करने के साथ उन्हें स्वावलंबी और अपने पैरों पर खड़ा होने की शिक्षा दे रहे हैं। इन अभिभावकों में महिलाओं की संख्या अधिक है, जो अपनी बेटियों को अभी से अपने व्यापार में भी साझा कर रही हैं। डाटर्स डे पर हमने एक ऐसी ही मां और बेटी से बात की। जो 21वीं सदी में मां-बेटी के रिश्तों को नया आयाम दे रही हैं। मां संगीता अपनी बेटी को किसी बेटे से कम नहीं समझती और बेटी आरोही भी मां के सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ार्इ के साथ उसके बिजनेस में भी हाथ बंटा रही है। बेटी आरोही कक्षा 12 की छात्रा हैं। उसके इस बार बोर्ड के एक्जाम हैं, लेकिन वह पढ़ार्इ के साथ मां के व्यापार में समय देने से भी नहीं चूकती। आरोही कहती हैं कि उनकी मां का बुटीक सेंटर हैं। वह मां के बिजनेस में बराबर का साथ देती है। वह आनलाइन आर्डर लेती हैं और उनको आनलाइन सेल भी करने का काम करती है। पूरा बिजनेस दोनों मां-बेटी घर से ही चलाती है। वह बिजनेस को बढ़ाकर मां का सपना पूरा करना चाहती है। मां संगीता का कहना है कि वह अपनी बेटी को किसी का मोहताज नहीं बनाना चाहती। हमारा बिजनेस बिटिया संभाल रही है और इसे एक दिन ये तरक्की की ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। इसलिए आरोही को प्रतिदिन दिन में पढ़ार्इ के बाद रात को जो भी समय मिलता है आनलाइन बिजनेस को देती है। मां अपनी बेटी को अपडेट भी रखती हैं।
यह भी पढ़ेंः #Bitiyaatwork: मां के साथ बेटी जब ऑफिस पहुंची तो बोली ये बड़ी बात

मां ने सराहा यह अभियान

मां संगीता ने ‘पत्रिका’ के इस अभियान को सराहा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपनी बेटी आगे बढ़ाने की अपील ‘पत्रिका’ के माध्यम से की है, ताकि उनकी बेटियां भी आत्मनिर्भर बन सकें।

Home / Meerut / #Bitiyaatwork: मां के सपनों को पूरा करना इस बेटी के जीवन का उद्देश्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.