जान देकर चुकाया मां के दूध का कर्ज, तमंचे के सामने आ गई थी बेटी
मां को मारने आए थे बदमाश, बेटी ने मां को हटा खुद खा ली गोली, पूरा नजारा देख गांव रह गए सन्न

बागपत. शनिवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पातेें ही एसपी बागपत मौके पर पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- Video: 3 लड़कियां, 10 लड़कों के साथ मिलकर कर रही थी गंदा काम, देख पुलिस भी हैरान

खबरों की मानें तो काठा गांव निवासी जय भगवान मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बताया गया कि शनिवार की सुबह उसकी पुत्री मधु खेत में चारा लेने के लिए गई थी। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही एक खेत मालिक के पुत्र बबलू जाट से मधु की कहा सुनी हो गई थी। आरोप है कि युवक ने मधु पर अपने खेत से चारा चोरी करने का आरोप लगाया था। उस समय ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया था।

शनिवार की देर रात करीब 7:00 बजे खेत मालिक का पुत्र बबलू जाट एक अन्य युवक को लेकर मधु के घर पर पहुंचा तथा गाली गलौज करने लगा। मधु की मां ने विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौज की। आरोप है कि इसी बीच युवक ने मधु की मां को मारने के लिए जैसे ही तमंचा निकालने के लिए गोली चलाई। इसी बीच मधु मां के आगे आकर खड़ी हो गई। गोली लगने के कारण मधु घायल हो गई। मौके पर ही मधु की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी बागपत जयप्रकाश मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी हासिल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज