बलकटी से काटकर युवक की हत्या, आलू के खेत में पड़ा मिला शव
Highlights
- गंगानगर थाना क्षेत्र के ललसाना गांव की घटना
- परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

मेरठ. गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव ललसाना में एक व्यक्ति की बलकटी से काटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर आलू के खेत में उसका शव पड़ा मिला। उसकी कनपटी व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गंगानगर इंस्पेक्टर पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें- पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पति ने भी किया सुसाइड
पुलिस के अनुसार ललसाना निवासी अरुण उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश गांव में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। सुबह पांच बजे किसी ने उसे फोन करके जरूरी बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। हत्या से गुस्साए मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंची सीओ सदर देहाद पूनज जौहरी ने ग्रामीणों से बात कर उनको शांत किया। उन्होंने केस को जल्द से जल्द खोलने की बात कही। थाने में परिजनों ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 10 शादियां करने वाले व्यक्ति की हत्या, पत्नियों की भाषा नहीं समझ पा रही पुलिस
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज