scriptकोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर | death toll in the cold storage blast in Meerut Daurala reached six | Patrika News

कोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर

locationमेरठPublished: Feb 24, 2023 06:29:46 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

दौराला कस्बे में स्थित कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

मेरठ में कोल्ड स्टोरेज धमाका हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर

बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर के कोल्ड स्टोर पर हादसे के बाद राहत कार्य।

दौराला क्षेत्र में बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक पुष्ट सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है।
मेरठ में कोल्ड स्टोरेज धमाका हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर
सूत्रों के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से निर्माणाधीन दीवार गिर गई। जिसमें दबने से मजदूरों की मौत हुई है। धमाके के बाद अमोनिया गैस रिसाव भी हुआ। सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या अब 6 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें

बसपा के पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से तीन की मौत, 60 घायल

जबकि 50-60 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मरने वालों की संख्या को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मेरठ में कोल्ड स्टोरेज धमाका हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर
बताया गया कि कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हुए हैं, जिनको मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें

Meerut: पानी को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की मौत महिला सहित चार घायल

बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का दौराला में कोल्ड स्टोर है। पुलिस के मुताबिक, कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया।

मेरठ में कोल्ड स्टोरेज धमाका हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एनडीआरएफ की टीम मौके पर
जिससे निमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया। गैस रिसाव में 50 मजदूर बेहोश होने बताए गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें

छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल बस पर फायरिंग, 11 वीं के छात्र सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो