scriptप्रयागराज में युवक के साथ हुआ ऐसा कि घर में मच गया कोहराम | death young man into deep water in prayagraj | Patrika News

प्रयागराज में युवक के साथ हुआ ऐसा कि घर में मच गया कोहराम

locationमेरठPublished: Apr 21, 2019 06:05:11 pm

Submitted by:

sanjay sharma

स्नान करते हुए गहरे पानी में जाने पर हुर्इ युवक की मौत
संगम में दोस्तों के साथ नौका विहार के समय नीचे गिरा

meerut

प्रयागराज में युवक के साथ हुआ ऐसा कि घर में मच गया कोहराम

मेरठ। मेरठ से प्रयागराज गए एक युवक की वहां पर संगम में डूबने से मौत हो गई। युवक के घर कोहराम मचा हुआ है। दारागंज थाना क्षेत्र के संगम में शुक्रवार को स्नान करने गए मेरठ निवासी युवक गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। मल्लाहों की मदद से जल पुलिस ने उसके शव को खोज निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज युवक का शव उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः स्कूटी बनी आग का गोला, पूर्व फौजी ने इस तरह बचार्इ जान

बता दें कि मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद कलीम नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में कुक का काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ वह संगम में नाव में बैठकर संगम बिहार कर रहा था कि अचानक वह नाव से नीचे गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गर्इ।नाव में बैठे साथियों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद मल्लाहों ने जल पुलिस की मदद करते हुए उसके शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची दारागंज प्रयागराज पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए भाई आमिर ने बताया कि वह चार भाई में तीसरे नम्बर का, तीन बहन, मां राबिया बेगम हैं।
यह भी पढ़ेंः इस हाइवे पर लगा पांच किलोमीटर लंबा जाम, सामने आयी ये वजह

युवक का शव मेरठ पहुंचा तो घर और मोहल्ले में हाहाकार मच गया। शव को कुछ देर रखने के बाद उसको सुपुर्देखाक कर दिया गया। भाई आमिर ने बताया कि उसका भाई प्रयागराज में ही काम करता था। वह महीने में एक बार घर आता था। पिछली बार वह फरवरी में घर आया था। शुक्रवार की सुबह उसने घर पर फोन कर बातचीत की थी। तभी उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ संगम में नहाने के लिए जा रहा है, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह मृतक के घरवालों के लिए आखिर काल होगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो