scriptDeepa Sree gave beauty tips for girls in the workshop | युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी दीपा ने कार्यशाला में दिए ब्यूटी टिप्स | Patrika News

युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी दीपा ने कार्यशाला में दिए ब्यूटी टिप्स

locationमेरठPublished: Oct 09, 2022 01:16:01 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

fashion workshop ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में कुछ करने की चाहत रखने वाली युवतियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाईपास स्थित एक कालेज के फैशल डिजाइन विभाग में किया गया। जिसमें नामी फैशन स्टाइलिस्ट ने दीपा श्री ने फैशन और ब्यूटी क्षेत्र में उभर रहे नवोदित युवतियों को टिप्स दिए। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित युवतियों ने दीपा से फैशल और ब्यूटी की बारीकियों के बारे में भी जानकारी ली।

युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी दीपा ने कार्यशाला में दिए ब्यूटी टिप्स
युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी दीपा ने कार्यशाला में दिए ब्यूटी टिप्स
fashion workshop आज के दौर में फैशन के साथ ब्यूटी में तेजी से बूम आया है। इसमें जहां करियर की अपार संभावनाएं हैं वहीं इससे जुडकर आगे बढ़ने के तमाम अवसर भी मौजूद हैं। ये बातें फैशन स्टाइलिस्ट दीपा श्री ने बताई। जिन्होंने नौकरी छोड़ डिजिटल स्पेस में अपनी बनाई जगह बनाई है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो जल्द अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करेंगी। मशहूर फैशन और ब्यूटी स्टाइलिस्ट दीपाश्री, जिनके यूनिक स्टाइल को करोड़ों फैन फॉलो कर रहे हैं। आज वह अपने आत्मविश्वास के जरिए लाखों युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं। कंटेंट क्रिएटर की इस यात्रा में आज कई लोग नाम कमा रहे हैं। इनमें से एक दीपा भी हैं। जिनके फैशन सेंस सोशल मीडिया पर सर चढ़कर बोल रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.