Delhi-Meerut Expressway : करोड़ो की लागत से बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की सड़क बारिश में धंसी
मेरठPublished: Sep 26, 2022 01:11:07 pm
Delhi-Meerut Expressway सितंबर की बरसात ने 8346 करोड़ की लागत से बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की पोल खोलकर रख दी है। हाल ये है कि मेरठ से लेकर गाजियाबाद तक दर्जनों स्थानों से सड़क कहीं उखड़ गई तो कहीं पर धंस गई है। एक्सप्रेस- वे में पानी निकासी के लिए बनाई नालियां मिट्टी दरकने से बह गई हैं। अब अधिकारी एक्सप्रेस वे को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। इस एक्सप्रेस वे पर चलना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है।


Delhi-Meerut Expressway : करोड़ो की लागत से बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की सड़क बारिश में धंसी
Delhi-Meerut Expressway दिल्ली से मेरठ का सफर आसान करने के लिए 2021 में अप्रैल महीने में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे शुरू किया गया था। जिसके बाद दिल्ली तक की दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी हो रही थी। लेकिन एक्सप्रेस शुरू होने के बाद से बरसात में सड़क किनारे की मिट्टी कई जगह से धंस गई है। कई स्थानों पर सडक़ पर दरार आ गईं है। हफ्ते भर की बरसात के बाद ऐसा ही हुआ। काशी टोल प्लाजा के आसपास बहादरपुर अंडरपास कई जगहों पर किनारे की नालियां बह गईं। मिट्टी बह जाने कई जगह सडक़ धंस गई।