ये फैसला डाक कांवड़ के बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा व मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लिया है। इससे पूर्व मेरठ एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने जिलाधिकारी और एसएसपी को कांवड़ियों की संख्या बढ़ती देख दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद आज रात से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेव वे को बंद करने का फैसला लिया गया। इससे पहले गत शनिवार को भी हाइवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया।
यह भी पढ़े : Kanwar Yatra 2022: हाइवे पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हरिद्वार से दिल्ली तक केसरिया हुआ एनएच 58 मेरठ में शनिवार को हापुड रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। आज रविवार सुबह दिल्ली रोड को बंद कर दिया गया। आज रविवार को दोपहर के बाद से दिल्ली हाईवे (एनएच 58 ) पर हल्के वाहनों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी। वहीं हाइवे और एक्सप्रेस वे पर अब डाक कांवड़ की भीड़ को देखते एक्सप्रेस-वे बंद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।