मेरठ

VIDEO: महिलाओं और पुरुषों को बताए पानी बचाव के अलग-अलग तरीके

पार्क में घूमने आए लोगों को बताए पानी बचाने के तरीके

मेरठJun 27, 2019 / 12:31 am

sanjay sharma

VIDEO: महिलाओं और पुरुषों को बताए पानी बचाव के अलग-अलग तरीके

मेरठ। इन दिनों मेरठ में ‘पानी बचाओ’ मुहिम अभियान जोरों पर हैं। इस मुहिम के तहत पानी बचाव के तरीके लोगों को बताए जा रहे हैं। एनवायरमेंट क्लब द्वारा ‘बिन पानी, सब सून’ मुहिम के अंतर्गत बन्नू मियां कॉलोनी के पार्क, फाजलपुर, रोहटा रोड, में जल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। क्लब की ओर से पार्क में सुबह-सुबह घूमने आए और योगा कर रहे पुरुष-महिलाओं, बच्चों आदि को जल संरक्षण का महत्व समझाया गया। पुरुषों को अलग और महिलाओं को अलग-अलग रूप से पानी बचाने के उपाय बताए गए। पुरुषों को बताया गया कि यदि आप शेविंग करते हैं, ब्रश करते हैं तो आप नल को खुला न रखकर बंद रखें। महिलाओं को बताया गया यदि आप कपड़े, बर्तन या सब्जियां आदि धोती हैं तो उन्हें एक बाल्टी में पानी भर कर धोया करें। इससे भी पानी की बचत होती है। क्लब अध्यक्ष ने बताया की नीति आयोग, भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अगले वर्ष तक अगर हमने पानी बचाने के ठोस उपाय नहीं अपनाए, तो नई दिल्ली में भूजल शून्य हो जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / VIDEO: महिलाओं और पुरुषों को बताए पानी बचाव के अलग-अलग तरीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.