scriptगोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को लगाई फटकार | DM reprimanded the CMO for the slow progress of Golden Card and Vaccination in Meerut | Patrika News

गोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को लगाई फटकार

locationमेरठPublished: Aug 10, 2022 07:08:42 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Monthly meeting of development works in Meerut विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति समीक्षा और विकास कार्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप समयबद्धता के साथ योजनाओं को पूरा करने के आदेश जिलाधिकारी मेरठ ने दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओ एवं विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सख्त निर्देश दिये गये।

गोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को लगाई फटकार

गोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को लगाई फटकार

Monthly meeting of development works in Meerut आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास कार्यों और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं एवं विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सख्त निर्देश दिये गये कि समस्त विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप समयबद्धता के साथ योजनाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के संबंध में तुरंत अवगत कराया जाये। जिससे कि संबंधित विभागीय अधिकारी विभाग से समन्वय बनाते हुये लंबित प्रकरणो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

चिकित्सा विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुये गोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन के संबंध में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि रणनीति बनाकर साप्ताहिक समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा लंबित आवेदन पत्रों की जांच करते हुये पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सीएमओ कार्यालय से समन्वय बनाते हुये विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा विकलांग कल्याण विभाग से चलने वाली लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही अपात्र लाभार्थियों की जांच करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
यह भी पढ़ें

पूर्व भाजयुमो नेता ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ में दी थी पनाह, सीसीएसयू के हास्टल में छुपा था गालीबाज


समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि विभाग, गन्ना अधिकारी, जल निगम इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। लंबित आवेदन पत्रों पर त्वरित जांच करते हुये कार्यवाही की जाये। पीडब्लूडी, सेतु निगम द्वारा जनपद में किये जा रहे निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुये समयबद्धता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। ई.केवाईसी एवं पीएम सम्मान निधि की प्रगति दर धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उप निदेशक कृषि को प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें

बदजुबान श्रीकांत त्यागी को UP STF ने मेरठ से किया गिरफ्तार, नोएडा में होगी पूछताछ


डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जनपद में किये गये वृक्षारोपण की यथास्थिति की जांच एवं जियो टैगिंग की शत.प्रतिशत जांच कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पूर्व बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा फील्ड का भ्रमण कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर कुछ विभागों द्वारा की निरीक्षण रिपोर्ट भेजी गयी। जिसकी जानकारी प्राप्त करते हुये जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। डीएसटीओ को निर्देशित किया गया कि ऐसे समस्त अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विभागीय स्तर पर किये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गयी। जिसमें समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने.अपने स्तर पर कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो