सब कुछ वहीं छोड़कर अपनी जान बचाकर निकले
मुस्कान का कहना है कि पोल्टावा में जहां वो रूके हुए थे। वहां पर करीब 150 भारतीय छात्र थे। सभी को कहा गया कि अपना सामान यहीं छोड़ों और तुरंत बस के रास्ते किसी तरह से पोलैंड तक पहुंचे। वहां से विमान द्वारा उनको भारत भेजा जाएगा। वे सभी लोग अपना सामान छोड़कर किसी तरह से जान बचाकर पोलैंड के बार्डर तक पहुंचे जहां पर उनकी मदद के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी तैनात किए गए थे।
मुस्कान सिददीकी ने बताया कि उसके साथ करीब 300 भारतीय छात्र वापस लौटे हैं। अभी वहां पर छात्र फंसे हुए हैं। हमारी सरकार सभी को सुरक्षित निकाल रही हैं। मुस्कान ने कहा कि पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद। आज यूक्रेन में फंसे लोग वहां से पीएम मोदी की बदौलत ही निकल पाए हैं।