मेरठ

मेरठ में र्इद की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुआ पथराव, फिर चली गोलियां

बीच-बचाव के बाद फिर हुआ विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति

मेरठJun 16, 2018 / 06:09 pm

sanjay sharma

मेरठ में र्इद की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुआ पथराव, फिर चली गोलियां

मेरठ। ईद के मौके पर भी मेरठ में अमन-शांति नहीं दिखी। अमूमन छोटी-छोटी बात पर महानगर में गोली चलना कोई बड़ी नहीं है, लेकिन ईद के मौके पर नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। मामला थाना लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर का है। हुमायूं नगर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर पहले तो दो पक्ष आमने-सामने आए, इसके बाद जब बात काफी बढ़ गई तो दोनों पक्षों ने एक-दूूसरे पर पथराव करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर पहले जहां मोहल्ले में लोग एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद देने में मशगूल थे, वे अपने-अपने घरों में कैद हो गये। हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः ‘नौतपा’ की वजह से अभी दस दिन आैर रहेगी भीषण गर्मी, ज्योतिषियों ने इसका असर कम करने के बताए ये उपाय

बीच-बचाव के बाद साथियों को बुलाया

हुमायूं नगर निवासी मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान उसका अपने पड़ोसी आबिद से विवाद हो गया। उस दौरान तो नमाज पढ़ने गए लोगों ने दोनों के बीच बीच-बचाव करा दिया और मशविरा दिया कि ईद के दिन फसाद नहीं करते। आरोप है कि जब आबिद नमाज पढ़कर मस्जिद के बाहर निकला, तोे उसने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। आबिद के साथियों ने आते ही उस पर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। उस पर हमले की सूचना सुनकर उसके पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों ओर से पत्थर चले और फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ेंः र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर

मस्जिद में घुसकर जान बचार्इ

आसिफ ने मस्जिद में घुसकर जान बचाई। फायरिंग और पथराव की सूचना पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला व लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि मारपीट का दोनों पक्षों में पुराना विवाद सामने आया है। दोनों पक्ष फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को मौके पर गोलियों के निशान और खाली कारतूस के खोखे पड़े मिले। दोनों पक्षों में से अभी किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ेंः कैराना जीत से उत्साहित रालोद नेताआें ने अब किसानों से जुड़ी रखी यह बड़ी समस्या आैर दी यह चेतावनी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.