scriptबड़े भार्इ ने छोटे की बेरहमी से कर दी हत्या, इसके पीछे बड़ी वजह सामने आयी, देखें वीडियो | elder brother killed younger in meerut | Patrika News

बड़े भार्इ ने छोटे की बेरहमी से कर दी हत्या, इसके पीछे बड़ी वजह सामने आयी, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Jun 02, 2019 12:32:55 am

Submitted by:

sanjay sharma

मेरठ के लावड़ कस्बे में घर के अंदर वारदात को दिया अंजाम
दोनों भाइयों के बीच कर्इ दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद
हत्या करने के बाद भार्इ फरार, बहुत देर तक घर में पड़ा रहा शव

meerut

बड़े भार्इ ने छोटे की बेरहमी से कर दी हत्या, इसके पीछे बड़ी वजह सामने आयी

मेरठ। जिले में खून के रिश्ते भी तार-तार हो रहे हैं। भाई ही अपने भाई के खून का प्यासा हो रहा है। मेरठ के थाना इंचौली के लावड़ कस्बे में शनिवार की दोपहर दो भाइयों के बीच आपस में विवाद हुआ और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। शव काफी देर तक घर के भीतर ही पड़ा रहा। दोपहर होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। जब घर के अन्य लोग वहां पर पहुंचे तो अपने ही शव देखकर उनकी चीख निकल गई। इसकी सूचना थाना इंचौली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्यारोपी फरार भाई की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ेंः मंदबुद्धि किशोरी को होने लगी उल्टियां, जांच करार्इ गर्इ तो परिजनों के उड़ गए होश

दोनों भाइयों में चल रहा था जमीनी विवाद

वारदात दोपहर तीन बजे की है। थाना इंचौली के कस्बा लावड़ निवासी दयाराम के दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र का नाम राजेन्द्र है और दूसरे छोटे बेटे का नाम सतेन्द्र। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि मृतक सतेन्द्र पहले भी जमीनी विवाद में अपने भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है।
यह भी पढ़ेंः जुल्मों की शिकार किशोरी ने बतार्इ अपने माता-पिता आैर भार्इ की करतूत तो एसएसपी भी रह गए अवाक

हत्या से पहले भी हुआ विवाद

शनिवार की दोपहर को भी दोनों के बीच जमीनी मामले को लेकर विवाद हुआ। जिस पर बड़े भाई राजेन्द्र ने अपने छोटे भाई सतेन्द्र का धारदार हथियार से गला रेत दिया। गला रेतने के बाद हत्यारोपी भाई मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी काफी देर बाद परिजनों को लग पाई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो