Meerut Nikay Chunav: 90 साल की उम्र में बुजुर्गों ने किया ऐसा काम, युवाओं को दे गई सीख
मेरठPublished: May 12, 2023 10:17:22 am
Meerut Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में मतदान को लेकर जितना उत्साह 80 पार के बुजुर्गों में दिखा, उतना युवाओं में नहीं रहा। वोट डालने में विकलांग भी पीछे नहीं रहे।
Meerut Nikay Chunav: निर्वाचन आयोग और प्रशासन की तरफ से मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाए गए। लगातार मतदाताओं से अपील की जाती रही। लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं ने वोट डालने में कंजूसी बरती। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी 80 पार के बुजुर्गों ने मतदान में खूब उत्साह दिखाया। जबकि युवा मतदाताओं ने सुस्ती दिखाई।