scriptUP Assembly Elections 2022 : निर्वाचन आयोग ने सभी सातोंं सीटों पर तैनात किए प्रेेक्षक, शिकायतें इन नंबरों पर करवाए दर्ज | Election Commission deployed observers on assembly seats in meerut | Patrika News

UP Assembly Elections 2022 : निर्वाचन आयोग ने सभी सातोंं सीटों पर तैनात किए प्रेेक्षक, शिकायतें इन नंबरों पर करवाए दर्ज

locationमेरठPublished: Jan 22, 2022 10:59:48 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

UP Assembly Elections 2022 मेरठ की सभी सातों विधानसभा सीटों पर निर्वाचन आयोग Election Commission ने प्रेक्षक तैनात किए है। किसी भी प्रकार की शिकायत मतदाता व प्रत्याशी सामान्य प्रेक्षक observers से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं। वहीं अपनी समस्या या सुझाव भी इनको दिए जा सकते हैं। इन सभी प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं जो कि निम्न हैं। ये सभी प्रेक्षक आईएएस स्तर के हैं।

UP Assembly Elections 2022

UP Assembly Elections 2022

UP Assembly Elections 2022 जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षकों observers व पुलिस प्रेक्षक Police observers की तैनाती कर दी गयी हैं। मेरठ जिले की विधानसभा क्षेत्र 43-सिवालखास के लिए डा0 के0 भास्करण (IAS), 44-सरधना व 47-मेरठ कैन्ट के लिए रमेश वर्मा (IAS), 45-हस्तिनापुर के लिए राजेश्वर गोयल (IAS), 46-किठौर के लिए अजय कुमार गुप्ता (IAS), 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण के लिए अजय कुमार बिष्ट (IAS) तथा पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा (IPS) की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता व प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रेक्षकों से संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।

सिवाल खास विधानसभा Siwal Khas Assembly
उन्होने बताया कि 43-सिवालखास के लिए सामान्य प्रेक्षक डा0 के0 भास्करण है जिनका मोबाइल नं0-9068720343 है। इनके लायजन अधिकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा है जिनका मोबाइल नं0-9454468510 है। सामान्य प्रेक्षक सर्किट हाउस मेन कक्ष सं0-02 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।
ये भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : RLD में बगावत रोेकने को आगे आई ये महिला, नाम जान हो जाएंगे हैरान

सरधना विभानसभा Sardhana Assembly
44-सरधना व 47-मेरठ कैन्ट के लिए सामान्य प्रेक्षक रमेश वर्मा हैं। जिनका मोबाइल नं0-9068720344 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक (चतुर्थ) आशुतोष कुमार त्रिपाठी है जिनका मोबाइल नं0-9557561910 है। सामान्य प्रेक्षक सर्किट हाउस मेन कक्ष सं0-05 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।
हस्तिनापुर विधानसभा Hastinapur Assembly
जिलाधिकारी ने बताया कि 45-हस्तिनापुर के लिए सामान्य प्रेक्षक राजेश्वर गोयल हैं। जिनका मोबाइल नं0-9068720345 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक मवाना शांतिभूषण चौबे हैं, जिनका मोबाइल नं0-9312004155 है। सामान्य प्रेक्षक राजेश्वर गोयल सर्किट हाउस एनेक्सी कक्ष सं0-07 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।
ये भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : चंद्रशेखर और ओवैसी बने टेंशन बागी भी कर रहे परेशान,गन्ना बेल्ट पर चरम पर घमासान

किठौर विधानसभा के लिए प्रेक्षक Observer for Kithor Assembly
46-किठौर के लिए सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता हैं। जिनका मोबाइल नं0-9068720346 है। इनके लायजन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा आशीष सिंह गौर है। जिनका मोबाइल नं0-7408407598 है। सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता सर्किट हाउस मेन कक्ष सं0-03 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से अपरान्ह 03.00 बजे से 04.00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।
मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभा Meerut City and Meerut South Assembly
जिलाधिकारी ने बताया कि 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण के लिए सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार बिष्ट है जिनका मोबाइल नं0-9068720347 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक (तृतीय) हर्षवर्धन यादव हैं। जिनका मोबाइल नं0-9415765280 है। सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार बिष्ट सर्किट हाउस मेन कक्ष सं0-04 में हैं। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से अपरान्ह 03.00 बजे से 04.00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है।
ये भी पढ़े : क्या चुनावी रैलियों पर खत्म होंगी पाबंदियां, चुनाव आयोग की अहम बैठक आज


ये हैं पुलिस के प्रेक्षक police observers
जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा का मोबाइल नं0-9068720348 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक चिट्स एंड फंड सोसायटी अरविन्द सिंह हैं। जिनका मोबाइल नं0-9415259026 है। पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा सर्किट हाउस एनेक्सी कक्ष सं0-08 में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो