scriptVIDEO: सेना की वर्दी पहनकर यह शख्स कर रहा था एेसा काम, खुला राज तो पुलिस के अधिकारी भी रह गए सन्न | Ex armyman smuggling ganja, police caught two | Patrika News

VIDEO: सेना की वर्दी पहनकर यह शख्स कर रहा था एेसा काम, खुला राज तो पुलिस के अधिकारी भी रह गए सन्न

locationमेरठPublished: Apr 26, 2019 03:51:17 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पुलिस ने तीस लाख रुपये की गांजा समेत दो पकड़े
आर्मी लिखे बक्से में मादक पदार्थ रखकर करते थे सप्लार्इ

meerut

सेना की वर्दी पहनकर यह शख्स कर रहा था एेसा काम, खुला राज तो पुलिस के अधिकारी भी रह गए सन्न

मेरठ। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो कि सेना की वर्दी पहनकर ऐसा काम करता था। जिसके बारे में पुलिस ने सुना तो वह भी हैरान रह गई। यह व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर गांजा सप्लाई किया करता था। जिस समय ये गांजा सप्लाई करता था उस दौरान यह सेना की किसी भी रैंक की वर्दी पहन लेता था और सेना लिखा बक्सा लेकर चलता था। उसी में यह गांजा भरकर ले जाता था। जिससे किसी को कोई संदेह भी न हो।
यह भी पढ़ेंः ब्लैक लिस्टेड छात्रों ने किया रजिस्ट्रार पर हमला, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुलार्इ आपात बैठक

मेरठ पुलिस ने तीस लाख रूपये के गांजा के साथ उड़ीसा से आए सेवानिवृत्त फौजी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी दौराला थाना क्षेत्र से हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत तीस लाख रूपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः छात्रों के गुटों में इस बात को लेकर हुर्इ मारपीट आैर फायरिंग, बस के यात्रियों पर भी बोला हमला

गुरूवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने इस तस्करी का राजफाश किया। उनहोंने जानकारी दी कि दौराला थाना प्रभारी रितेश कुमार अपनी टीम के साथ हाइवे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान किसी मुखबिर ने उनको सूचना दी कि कुछ लोग मिलेट्री की ड्रेस में गांजा सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना पर उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर जाल फैला दिया। इसके बाद पुलिस ने बाबूजी शाहू निवासी मेन रोड कुकड़ा खंडी थाना सदर ब्रह्मपुर जिला गंजाम उड़ीसा व योगेश कुमार निवासी प्रकाश नगर लाइन पार थाना मझौला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 200 किग्रा गांजा बरामद किया गया, जो सूटकेस, बैग, बोरा, बक्सा व बिस्तर बंद आदि में भरा था। एसएसपी नितिन तिवारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा तस्करी कर दिल्ली, मेरठ आदि स्थानों पर बेचते हैं। फिलहाल वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिक्री करने आए थे।
यह भी पढ़ेंः जिस हिस्ट्रीशीटर की थी पुलिस को तलाश, अपने कमरे में वह इस हालत में मिला तो मचा हड़कंप

आरोपी बाबूजी शाहू सेना में 16 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गया था। लगभग नौ साल से वह गांजा तस्करी कर रहा है। वह पुलिस के डर से कई बार फौजी की वर्दी पहन लेता था। उसके सूटकेस, बक्से पर भी सेना के चिह्न मिले हैं। यदि कभी चेकिंग में फंस जाता था तो खुद को नायब सूबेदार (ईएमई) जीएस राना बताकर बच जाता था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो