मेरठ किसान महापंचायत : 'टिकैत परिवार को खरोंच आई तो देश में कोहराम मच जाएगा'
मेरठPublished: Mar 10, 2023 03:51:33 pm
मेरठ किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी। टिकैत परिवार को मिली धमकी पर कहा, अगर इस परिवार को खरोंच आई तो देश में कोहराम मच जाएगा।


मेरठ किसान महापंचायत में पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।
आज मेरठ के कमिश्नरी पार्क में भाकियू की किसान महापंचायत हुई। जिसमें पश्चिम यूपी के अलावा प्रदेश और दूसरे राज्यों से भी किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में पहुंचे। किसान महापंचायत में खाप चौधरी और थांबेदार भी मौजूद हैं।