मेरठ

पत्रिका अभियानः जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पुलिस ने भी किसानों पर बरसाई लाठियां

मेरठJan 23, 2018 / 04:53 pm

Iftekhar

मेरठ. जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों और मेरठ विकास प्राधिकरण के बीच का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है । जमीन पर कब्जा करने पहुंची एमडीए की टीम पर एक बार फिर किसानों ने पथराव किया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एमडीए की टीम के साथ पुलिस और पीएसी बल भी मौके पर पहुंचा था। इसके बावजूद किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। किसानों की ओर से किए गए पथराव में कई सिपाहियों को चोटें आई। इससे गुस्साए पुलिस फोर्स ने भी किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। साथ ही पुलिस ने दो किसानों को हिरासत में ले लिया।

हिन्दू-मु्स्लिम एकता की मिसालः मुस्लिम परिवार ने गौशाला के लिए दान की पौने दो बीघा जमीन

गौरतलब है कि मेरठ में गंगानगर के किसान 204 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ उग्र रुख अपनाए हुए हैं। दो बार मुआवजा लेने के बावजूद भी किसान नई अधिग्रहण नीति से मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं । इसके लिए पिछले डेढ़ दशक से धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी चल रहा है, लेकिन अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसके बाद किसानों से कब्जा खाली कराया जा रहा है।

लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी चला दूसरी युवती से शादी करने तो प्रेमिका ने पहुंचाया हवालात

 

किसान नई अधिग्रहण नीति से मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस पीएसी और एमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत में बुलडोजर चला दिया।। इसके बाद अब कब्जा लेने की तैयारी की जा रही है । वहीं, कानून व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस और पीएसी बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। अब्दुल्लापुर और आस-पास के गांव में पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है । किसानों में सरकार के इस रवैये के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब देखना ये होगा कि सरकार अपनी ही जनता के खिलाफ इसी तरह बल प्रयोग कर उन्हें दबाती है, या फिर उनकी बातों को ध्यान से सुना जाता है।
 

Home / Meerut / पत्रिका अभियानः जमीन अधिग्रहण से नाराज किसानों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.