scriptयोगीराज में खाद की सप्लाई रुकने से गेंहू की बुआई पर छाए संकट के बादल | Farmers face shortage of fertilizers in Baghpat for wheat crop | Patrika News

योगीराज में खाद की सप्लाई रुकने से गेंहू की बुआई पर छाए संकट के बादल

locationमेरठPublished: Nov 14, 2018 03:03:13 pm

Submitted by:

Iftekhar

समीतियों के कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों की बढ़ी मुस्किलें

fertilizer

योगीराज में खाद की सप्लाई रुकने से गेंहू की बुआई पर छाया संकट का बादल

बागपत. सहकारी समीति यूनियन की हड़ताल से किसानों को मिलने वाली खाद का संकट गहरा गया है। 13 दिन से सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। समीतियां नहीं खुलने के कारण किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिसके कारण गेंहू की बुआई पर संकट गहरा गया है। एक और जहां समिति यूनियन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं, प्राइवेट दुकानों पर खाद के दाम बढा दिए गए हैं और ओवर रेट पर खाद बेची जा रही है। हालांकि, जिला प्रशासन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अब से पहले आपने नहीं देखी होगी गन्ने से जाम की ऐसी तस्वीरें, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि सहकारी समिति यूनियन के बैनर तले बागपत की 36 सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी पिछले 13 दिन से हड़ताल पर हैं। बागपत विकास भवन पर उनका धरना लगातार जारी है। उनका कहना है कि समिति कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष दो माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन भत्ता देती थी, लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसे बंद करवा दिया है। दीपावली पर आदेश के बाद भी बोनस के आदेश नहीं दुए गए, जिससे कर्मचारियों में मायूशी है।

शादी समारोह में अचानक दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव में कई घयाल

वहीं, दुसरी और समीति बंद होने से गेहूं की बुआई भी प्रभावित हो रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। प्राइवेट दुकानदारों ने खाद के बारों के दाम बढा दिए हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान आदिप्रकाश का कहना है कि गेंहू और आलू की बुआई का समय चल रहा है। ऐसे में खाद न मिलने से किसानों को नुकसान होगा, गेंहू की बुआई लेट हो जाएगी। वहीं, किसान रमेश प्रधान कहते हैं कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों की समस्या को देखते हुए फैसला लेना चाहिए और किसानों को खाद उपलब्ध कराना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो