scriptFilm actor and director Satish Kaushik was a good friend of Meerut resident Bollywood photographer Gyan Dixit | मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक, शक्ल अच्छी नहीं, फोटो क्या खाक सुंदर आएगी | Patrika News

मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक, शक्ल अच्छी नहीं, फोटो क्या खाक सुंदर आएगी

locationमेरठPublished: Mar 09, 2023 11:01:35 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

आज बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज फोटोग्राफर मेरठ निवासी ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्रों में से थे।

मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक,'शक्ल अच्छी नहीं फोटो क्या खाक सुंदर आएगी'
फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित द्वारा शूट किया सतीश कौशिक का फोटो। (फाइल फोटो)
फिल्मों में अपनी कलाकारी से सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक आज इस दुनिया से विदा हो गए। सतीश कौशिक एक अभिनेता के साथ ही डायरेक्टर भी थे। सतीश कौशिक दिल्ली के रहने वाले थे।


यह भी पढ़ें

सतीश कौशिक का लखनऊ से रहा गहरा नाता, यूपी को बताया था भारत का असली रंग

सतीश कौशिक मेरठ निवासी बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्र थे। सतीश कौशिक के देहांत का समाचार जब ज्ञान दीक्षित ने सुना तो उनको गहरा आघात लगा। ज्ञान दीक्षित ने बताया कि अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक से उनकी मुंबई में अक्सर मुलाकात होती रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.