मेरठी फोटोग्राफर से बोले थे सतीश कौशिक, शक्ल अच्छी नहीं, फोटो क्या खाक सुंदर आएगी
मेरठPublished: Mar 09, 2023 11:01:35 am
आज बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज फोटोग्राफर मेरठ निवासी ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्रों में से थे।


फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित द्वारा शूट किया सतीश कौशिक का फोटो। (फाइल फोटो)
फिल्मों में अपनी कलाकारी से सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक आज इस दुनिया से विदा हो गए। सतीश कौशिक एक अभिनेता के साथ ही डायरेक्टर भी थे। सतीश कौशिक दिल्ली के रहने वाले थे।
सतीश कौशिक मेरठ निवासी बॉलीवुड के वरिष्ठ फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित के अच्छे मित्र थे। सतीश कौशिक के देहांत का समाचार जब ज्ञान दीक्षित ने सुना तो उनको गहरा आघात लगा। ज्ञान दीक्षित ने बताया कि अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक से उनकी मुंबई में अक्सर मुलाकात होती रही है।