मेरठ

बसपा के इस पूर्व सांसद के भाई की मीट फैक्ट्री में तीन युवकों की मौत से मच गया हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा

मरने वाले तीनों युवकों के परिजनोेें ने लगाए आरोप

मेरठJul 20, 2018 / 10:49 am

sanjay sharma

बसपा के इस पूर्व सांसद के भाई की मीट फैक्ट्री में तीन युवकों की मौत से मच गया हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा

मेरठ। बसपा के पूर्व सांसद के भाई की मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया, लेकिन देर गुरुवार की देर रात्रि तक हालत तनावपूर्ण बने थे।
यह भी पढ़ेंः कचहरी में इस तरह होते बचा खूनखराबा, दोहरे हत्याकांड के गवाह को मारने के इारदे से आए थे हमलावर

यह भी पढ़ेंः पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ

फैैक्ट्री के टैंक में थी शिकायत

बसपा के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक की हापुड़ मार्ग पर मीट फैक्ट्री है। गौरतलब है कि राशिद अखलाक ने बसपा से दक्षिण विधानसभा ने विधायक का चुनाव लड़ा था। फैक्ट्री के टैंक में काफी समय से समस्या आ रही थी, जिसकी सफाई को लेकर राशिद ने बाहर से मजदूरों को बुलाया था। खरखौदा क्षेत्र बिजौली गांव निवासी योगेंद्र व गुड्डू तथा गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सत्यवान को बुलाया गया था। गुरुवार शाम तीनों युवक टैंक के अंदर घुसकर सफाई कर रहे थे। जब काफी देर बाद भी वे बाहर नहीं निकले तो फैक्ट्री के अन्य मजूदरों ने टैंक के अंदर झांककर देखा तो वे बेहोश अवस्था में पड़े मिले। टैंक के अंदर तीनों युवकों को बेहोश पड़ा देख हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः इस छोटी सी वजह के लिए पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

तीनों की मौत से मच गया कोहराम

आनन-फानन में उनको जगदम्बा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
फैक्ट्री संचालक ने बताया दुर्घटना से हुई मौत

दूसरी ओर फैक्ट्री के संचालक ने पुलिस को दुर्घटना होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस को बताया गया कि काम निपटाने के बाद तीन युवक अपने घर की ओर चल दिए, तभी उनका अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संचालक झूठ बोल रहे है। युवकों के मोबाइल गायब करने का आरोप भी लगाया गया। पुलिस ने परिजनों को शांत किया। देर रात्रि तक फैक्ट्री के बाहर हंगामा जारी रहा और क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए।
प्लांट मुर्गी दाने का और हो रहा कटान

तीन लोगों की मौत के मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग ने एसएसपी को फोन किया और कहा कि मीट प्लांट मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करें। प्लांट मुर्गी दाने का बनाया हुआ है और कटान पशुओं का हो रहा है। इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के इस थाना प्रभारी ने अपने ही खिलाफ जीडी में दर्ज करायी शिकायत, जानिए यह पूरा मामला

केस दर्ज कर लिया

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों युवकों की मौत के मामले मेें पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेताओं ने भी फोन कर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करेंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.