scriptFour kanwariyas died on spot in Meerut coming high tension line, 20 kanwariyas got scorched | मेरठ में हाईटेंशन लाइन डाक कांवड़ टकराई, 5 कांवड़ियों की मौके पर मौत; 20 से ज्यादा झुलसे- हंगामा और सड़क जाम | Patrika News

मेरठ में हाईटेंशन लाइन डाक कांवड़ टकराई, 5 कांवड़ियों की मौके पर मौत; 20 से ज्यादा झुलसे- हंगामा और सड़क जाम

locationमेरठPublished: Jul 16, 2023 07:41:03 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

मेरठ में हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकरा गई। जिससे करंट की चपेट में आने से 5 डाक कांवडियों की मौके पर मौत हो गई और 20 झुलस गए।

मेरठ में हाईटेंशन लाइन डाक कांवड़ टकराई, चार कांवड़ियों की मौके पर मौत; 20 झुलसे मौके पर हंगामा और सड़क जाम
मेरठ में हाईटेंशन लाइन डाक कांवड़ टकराई, चार कांवड़ियों की मौके पर मौत; 20 झुलसे मौके पर हंगामा और सड़क जाम
मेरठ के थाना भावनपुर में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। थाना भावनपुर क्षेत्र में डाक कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िया करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिससे मौके पर चार कांवडि़यों की मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर 20 कांवड़िये झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ के भावनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डाक कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गई। जिससे कई कांवड़िया करंट से झुलस गए। हादसे में 5 शिवभक्त कांवड़ियों की मौत हो गई है। घटना की जानकाीर के बाद मौके पर आला पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। करंट की चपेट में आकर झुलसे कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृत कांवड़ियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.