scriptकोहरे का कहर: दो रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल | furious collision between two roadways buses due to fog | Patrika News

कोहरे का कहर: दो रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल

locationमेरठPublished: Jan 28, 2021 04:15:20 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– मेरठ-बड़ौत रोड पर खिवाई पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा
– सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
– एक बस के चालक समेत कई की हालत नाजुक

meerut2.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोहरे के चलते सड़कों पर हादसे बढ़ गए हैं। पिछले 15 दिनों में करीब आधा दर्जन सड़क हादसे हुए हैं। इसी कोहरे के चलते गुरुवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-बड़ौत रोड पर खिवाई पुलिस चौकी के पास सुबह दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान दोनों बसों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में दोनों बसों के लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। इनमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- बीएसए ने तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, मान्यता चेक करेगा सूचना विभाग

दरअसल, मेरठ-बड़ौत रोड पर खिवाई पुलिस चौकी के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे रोडवेज की दो अनुबंधित बसों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के आगे से परखच्चे उड़ गए और सीटें उखड़ कर एक दूसरे के ऊपर जा गिरीं। दोनों बसों के अंदर खून फैला हुआ था। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। यह सड़क हादसा घने कोहरे के कारण दिखाई न देने के चलते हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, एक रोडवेज बस के चालक कपिल निवासी भदौड़ा सहित कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद काफी देर तक जाम भी लगा रहा, जिसे हादसाग्रस्त बसों को हटाकर खुलवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो