पांच दिन पहले जेल से छूटकर आए गैंगस्टर की मौत, घर से बुलाकर ले गया था दोस्त
मेरठPublished: Nov 21, 2023 09:04:21 pm
Gangster Death: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांच दिन पहले जेल से छूटकर आए गैंगस्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार रात को उसका दोस्त उसे बुलाकर अपने घर ले गया था।
Gangster Death in Meerut: यूपी के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में सोमवार रात दोस्त के घर पार्टी में गए गैंगस्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने गैंगस्टर के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पर छह साल पहले कंकरखेड़ा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। वह जेल से पांच दिन पहले ही छूटकर घर आया था।