script

लड़कों को मिस कॉल देकर ऐसा काम करती है यह युवती कि मोबाइल पर अंजाना नंबर देखकर भयभीत हो रहे ये

locationमेरठPublished: Jul 05, 2018 11:39:44 am

Submitted by:

sanjay sharma

एसपी काइम ने जांच शुरू करार्इ, दो युवक हो चुके शिकार

meerut

लड़कों को मिस कॉल देकर ऐसा काम करती है यह युवती

मेरठ। मेरठ कैंट क्षेत्र की रहने वाली युवती पहले मिस कॉल करती है। उसके बाद युवक को प्रेम जाल में फंसाती है। इस युवती के अभी तक दो युवक शिकार हो चुके हैं। बाद में शादी का दबाव बनाती है। शादी नहीं करने पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देती है। एेसा ही पीड़ित युवक एसपी क्राइम से मिला और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ेंः इस विश्वविद्यालय के कालेजों में एडिमशन लेने का एक आैर मौका, इस तारीख से फिर शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ेंः इतने दुपहिया वाहन चोरी करने के बाद करते थे इनमें ये खुरापात, सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

अनजान नंबर से आयी थी काॅल

रजबन निवासी प्रतीश कुमार ने बताया करीब एक महीना पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। उसने वापस कॉल किया तो एक लड़की थी। जिसने अपना नाम प्रियंका बताया। प्रतीश उससे बात करने लगा। बाद में युवक को पता चला कि यह लड़की उसकी पड़ोसन है और उसका असली नाम दूसरा है। इसके बाद युवक ने लड़की से बात करना बंद कर दिया। उधर लड़की ने शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया। प्रतीश का कहना है कि उसने बात बंद करना इसलिए कर दिया, क्योंकि यह लड़की पहले भी एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। युवक का कहना है कि युवती उस पर शादी का दबाव डाल रही है। शादी नहीं करने पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने पर धमकी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, इस बार होगी ये खास व्यवस्थाएं

एसपी क्राइम ने जांच बिठार्इ

प्रतीश ने इस संबंध में लड़की के परिवार वालों को भी बताया, लेकिन वह भी उसी का ही साथ दे रहे हैं। अब पीड़ित युवक ने एसपी क्राइम शिवराम यादव को शिकायती पत्र देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रतीश का कहना है कि यह युवती कई लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि इस प्रकरण की जांच सदर बाजार इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल को सौंपी है। जांच के बाद युवती पर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो