Gold Rate Today : 24 कैरेट सोने के दाम में आई कमी, जानिए कहां पहुंचा चांदी का भाव
मेरठPublished: Dec 27, 2021 10:29:31 am
Gold Rate Gold Price Today in Meerut : मेरठ आज सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोना—चांदी की कीमतों में फिर से बदलाव हुआ है। सराफा बाजार खुलने के बाद आज सोना—चांदी के दाम कम हो गए। सोना जहां 30 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुआ वहीं चांदी 20 रुपये प्रति किग्रा तक कम हुई। हालांकि धातुओं की कीमत में आई इस मामूली कमी का कोई असर बाजार पर नहीं पड़ने वाला है।


Gold Rate Today : 24 कैरेट सोने के दाम में आई कमी, जानिए कहां पहुंचा चांदी का भाव
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : दो दिन से स्थिर सोना—चांदी की कीमतों में आज सोमवार को बदलाव देखा गया। आज दोनों कीमती धातुओं के दाम में अंतर आया। आज सोना (Gold) जहां 30 रुपये सस्ता हुआ वहीं चांदी आज 20 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ती हुई। सोना—चांदी (Gold Silver)की कीमत में बदलाव का बाजार पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं दिखाई दिया।