scriptएशिया की सबसे बड़ी जेवर मंडी में सोने के दामों में आई तेजी, चांदी ने भी दिखाए तेवर | gold price todaygold and silver price rises | Patrika News

एशिया की सबसे बड़ी जेवर मंडी में सोने के दामों में आई तेजी, चांदी ने भी दिखाए तेवर

locationमेरठPublished: Dec 16, 2020 01:46:45 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– दोनों कीमती धातुओ के रेट में जबरदस्त इजाफा – सोने के दाम 500 रुपये तो चांदी के भाव 1400 रुपए की बढ़ाेतरी

मेरठ. एशिया की सबसे बड़ी जेवर मंडी में आज सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। बुधवार को भाव खुलते ही सोने के दाम मंगलवार की अपेक्षा 500 और चांदी के दाम 1400 रुपये अधिक पर खुले। सोना आज 50600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 66390 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई। जानकारों ने सोने के दाम नए साल में 51000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 70 हजारी होने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें- घर बनाने वालों के लिये बड़ी खबर, बालू, मौरंग के दाम में आई भारी कमी, लेकिन सरिया हुआ महंगा

सोने के भाव एक दिसंबर के बाद अब तक सबसे अधिकतम स्तर पर बताए जा रहे हैं। एक दिसंबर को मेरठ में सोने का भाव जहां 49050 रुपए पर था, आज वह बढ़कर 50600 रुपए तक पहुंच गया है। यानी 15 दिसंबर तक ही सोने में 1500 रुपये का इजाफा हो चुका है। वहीं, एक दिसंबर को चांदी के भाव 61650 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे, आज वह 16 दिसंबर को 66390 रुपए प्रति किग्रा पहुंच चुकी है। यानी चांदी में भी पिछले 15 दिनों में करीब 5 हजार रुपये से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। चांदी के दामों में नित्य इजाफा हो रहा है। मेरठ में सोने की सबसे अधिक कीमत सितंबर माह में 55 हजार से अधिक पहुंच गई थी। जबकि सितंबर में ही चांदी की कीमत ने 80 हजार रुपये का आंकड़ा छू लिया था।
पिछले दो सप्ताह में सोने के दामों में आई ये तेजी

दिनांक दाम कम और अधिक

16 दिसंबर 2020 50,600 +510.00

15 दिसंबर 2020 50,100 -390.00

14 दिसंबर 2020 50,490 +250.00
13 दिसंबर 2020 50,240 +0.00

12 दिसंबर 2020 50,240 +0.00

11 दिसंबर 2020 50,240 -270.00

10 दिसंबर 2020 50,510 -790.00

09 दिसंबर 2020 51,300 +170.00

08 दिसंबर 2020 51,130 +790.00
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो