scriptGold Rate: सोना हुआ ‘बहुत’ सस्ता, दो दिन में लोगों ने खरीद लिया 3 करोड़ का Gold | gold rate fallen down | Patrika News

Gold Rate: सोना हुआ ‘बहुत’ सस्ता, दो दिन में लोगों ने खरीद लिया 3 करोड़ का Gold

locationमेरठPublished: Feb 06, 2021 11:33:39 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
— एक हफ्ते में सोना के भाव में जबरदस्त गिरावट
— एशिया की सबसे बड़ी सोना मंडी में लोगों की जुटी भीड़
— अभी सोने के भाव और ज्यादा नीचे आने की संभावना

gold.jpg

,,

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। एक फरवरी को बजट के दौरान सोना आयात में टैक्स की कटौती के बाद सोने के भाव तेजी से नीचे गिर रहे हैं। जिसके चलते लोगों का सोना खरीद के प्रति रूझान बढा है। इसी रूझान का ही असर है कि दो दिन में एशिया की सबसे बड़ी स्वर्ण मंडी कही जाने वाली मेरठ सराफा बाजार में 3 करोड़ रुपये के सोने के जेवरों की बिक्री हो गई।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे इन शहरों में आंधी के साथ बारिश और होगी ओलावृष्टि

लोगों को अभी भी सोने के जेवर खरीदने के प्रति रूझान है। सोने के पुराने व्यापारियों और स्वर्ण आभूषण कारीगरों का मानना है कि सोने के भाव अभी और नीचे जा सकते हैं। कारीगरों और सोना व्यापारियों ने सोने के भाव अभी 45 हजार रुपये से नीचे जाने की आशंका जताई है।
एक सप्ताह में गिर गए 3500 रुपये तक सोने के दाम :—

गोल्ड बाजार में सोने के दाम पिछले एक सप्ताह में 3500 रुपये तक कम हो गए हैं। आज सप्ताह के आखिरी दिन सोने का दाम 47820 रुपये प्रति दस ग्राम है। जबकि गुरूवार को सोने का दाम 48880 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। यानी एक दिन में ही करीब 1 हजार रुपये तक सोने का दाम गिर चुका है।
यह भी देखें: मालिक का विश्वासपात्र बन कंपनी से उड़ाए 15 लाख रुपए

पिछले एक सप्ताह में सोने के दाम :—

06 फरवरी 2021 ₹47,820

05 फ़रवरी 2021 ₹47,820

04 फ़रवरी 2021 ₹48,880
03 फ़रवरी 2021 ₹48,880

02 फ़रवरी 2021 ₹49,540

01 फ़रवरी 2021 ₹50,260

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो