scriptGold Rate Today : गांधी जयंती पर सोना-चांदी के बाजार में खामोशी , जानें आज के भाव | gold rate today in meerut | Patrika News

Gold Rate Today : गांधी जयंती पर सोना-चांदी के बाजार में खामोशी , जानें आज के भाव

locationमेरठPublished: Oct 02, 2021 11:31:18 am

Submitted by:

lokesh verma

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : मेरठ में आज सोना 47420 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 61030 रुपये प्रति किलोग्राम। मेरठ के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 750 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए थे जबकि चांदी की कीमतों में भी 1260 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था।

photo6188125860477906050.jpg
मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज गांधी जयंती के मौके पर मेरठ के सभी सर्राफा बाजारों में सोना और चांदी के दाम भी स्थिर रहे। सोने के भाव 47420 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले और चांदी भी 61030 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही। बता दें कि सोना और चांदी के भाव में शुक्रवार तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को सोना के दाम 750 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए थे तो चांदी की कीमतों में भी 1260 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ था। आज गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को सोना और चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं हुआ है।
बता दें कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद जुलाई 2017 से 1.2 प्रतिशत वैट हर राज्य में अलग हो गया है और 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क के बजाए 3 प्रतिशत GST भी लगाया जा रहा है। कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत तय की गई थी, लेकिन 2019 में इसे बदलकर 12.5% कर दिया गया। ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत GST भी लगाया जा रहा है। जिस कारण से सोने और चांदी के दामों में हर जगह अब अंतर देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें- Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : अक्टूबर में 1400 रुपए तक जा सकते हैं मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

मेरठ बुलियन एसोसिएशन के संत कुमार सर्राफ ने बताया कि सोने की ढुलाई की लागत और सुरक्षा के शुल्क महंगे हैं, जो आगे मेरठ में सोने की कीमत (Gold rate) में जुड़ता है। उन्होंने बताया कि बुलियन एसोसिएशन द्वारा सोने के दाम तय किए जाते हैं और प्रत्येक शहर में एक अलग बुलियन एसोसिएशन होती है, जो दैनिक आधार पर सोने की कीमतों को तय करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो