scriptGold Rate Today : औधे मुंह गिरे सोना—चांदी, दोनों धातुओं की कीमतों में आई इतनी कमी | Gold-silver fell, the prices of both the metals fell so much | Patrika News

Gold Rate Today : औधे मुंह गिरे सोना—चांदी, दोनों धातुओं की कीमतों में आई इतनी कमी

locationमेरठPublished: Nov 22, 2021 11:16:54 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना—चांदी के दाम औधे मुंह गिर गए। बाजार खुलते ही सोना 230 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 420 रुपये प्रति किग्रा तक कम हो गई। सोना—चांदी की कीमतें पिछले तीन दिन से स्थिर चल रही थी। आज सुबह जैसे ही कारोबारी सत्र शुरू हुआ। दोनों कीमती धातुओं के दाम धराशाही हो गए।

g7_2.jpg
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : पेट्रोल डीजल के बाद आज सोना—चांदी की कीमतों ने राहत प्रदान की है। आज सोना चांदी के दामों में कमी आई है। पिछले सप्ताह जहां दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने की ओर थे। आज कारोबारी सत्र की शुरूआत में दाम में कमी आई। कारोबारी सत्र की शुरूआत में सोना जहां 50,220 के अपने पुराने भाव के मुकाबले आज 49,990 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला वहीं चांदी अपने पुराने भाव 67,530 रुपये प्रति किग्रा के मुकाबले आज 67,110 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई।
आज सोना—चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में काफी अंतर आ गया। विदेशी बाजार (foreign market) में दबाव की वजह से ही मेरठ के सर्राफा बाजार (bullion market of meerut) में सोमवार को सोने—चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे। चांदी भी बिकवाली के दबाव में मंदी बिकी। सर्राफा सूत्रों के अनुसार अमरीका में फेडरल रिजर्व (federal Reserve) की बैठक के बाद केडबरी सोना स्थानीय बाजार में काफी घट गया है।
ये भी पढ़े : फुल करवा लीजिए अपने वाहन की टंकी,आज ये हैं पेट्रोल—डीजल के रेट

कुछ ऐसा ही हाल चांदी का भी रहा है। इसके बावजूद स्थानीय बाजार (local market) में यह गिरावट विदेश के मुकाबले कम बताई जा रही है। क्योंकि रुपये की कमजोरी दोनों कीमती धातुओं को ज्यादा गिरने से रोक रही है। इस दिन सोना आभूषण के भाव 220 रुपये फिसलकर 49,990 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 44,200 रुपये की मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो