गत शुक्रवार को मेरठ सहित सभी प्रमुख शहरों में सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। बात 22 कैरेट सोने की करें तो यह आज 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। जबकि 24 कैरेट सोना 52,110 रुपये प्रति दस ग्राम है। देश के अन्य महानगरों जैसे दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 कैरेट सोने के लिए 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम खर्च करने होंगे। वहीं चेन्नई में सोने का भाव देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक है।
यहां पर 22 कैरेट सोने का भाव 48,590 रुपये प्रति दस ग्राम है। बात चांदी की कीमत की करें तो इस समय मेरठ में चांदी का भाव 63810 रुपये प्रति दस ग्राम है। जबकि राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत मेरठ से कुछ कम है। दिल्ली में चांदी का भाव 63750 रुपये प्रति किग्रा है। शुक्रवार को सोना चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बदलाव हुआ है।