मेरठ सराफा बाजार में इन दिनों भीड़ देखी जा रही है। बता दें वैश्विक बाजारों में मंगलवार की रात कीमती धातु में गिरावट के कारण बुधवार को सोने के दाम 390 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके बाद इसकी कीमत 51,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थीं। इससे पिछले कारोबार में सोना 52,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई था। वहीं, बुधवार को चांदी 900 रुपये सस्ती हुई थी। जिसके बाद यह 62050 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़े : Meerut Weather Update News : आज से वेस्ट यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू, इस स्तर तक जाएगा पारा आज चांदी के दाम में कमी हुई है। पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 62,950 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने की कीमतों में पिछले दिनों कमी आई थी। उस दौरान अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी डॉलर सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं एमसीएक्स पर सोना 1,850 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार को इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 77.52 पर खुला था और दिन के कारोबार में 77.36 से 77.63 के दायरे में कारोबार करता रहा। इसके बाद अंत में अपने पिछले बंद के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 77.40 पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.25 पर बंद हुआ था।