मेरठ

सीएम योगी के नए आदेश के बाद अफसरों ने शुरू की भागदौड़, अब सड़क पर मिला गोवंश तो मालिक से वसूला जाएगा इतना जुर्माना

नगर निगम के अफसरों ने आधी रात से ही गोवंश पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की

मेरठJan 10, 2019 / 01:41 pm

sanjay sharma

सीएम योगी के नए आदेश के बाद अफसरों ने शुरू की भागदौड़, अब सड़क पर मिला गोवंश तो मालिक से वसूला जाएगा इतना जुर्माना

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोवंश को लेकर नए आदेश को लेकर नगर निगम के अफसरों ने भागदौड़ शुरू कर दी है। बुधवार की रात से ही शहर की सड़कों पर मिले गोवंश को पकड़वना शुरू कर दिया आैर मालिकों को नोटिस भेज दिया। अब इनके मालिकों से दस हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना वसूली में इकट्ठा हुआ पैसा पकड़े गए पशुआें के चारे आैर इन्हें पकड़ने वाली टीमों पर खर्च होगा।
यह भी पढ़ेंः मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने भाजपा के सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधा, कह ही ये बड़ी बात

कांजी हाउस आैर गोशाला में भेजेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार शहर की सड़कों पर गोवंश घूमते दिखार्इ नहीं देने चाहिए। इस आदेश के बाद से नगर निगम ने सड़क पर घूमते गोवंश को पकड़ने के लिए टीमें बनार्इ है। ये टीमें गाय व अन्य पशुआें को पकड़कर कांजी हाउस आैर गोशाला भेजकर इनके मालिकों को दस हजार रुपये तक का जुर्माना नोटिस भेजकर वसूली करेंगी। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए 100 गोवंश रखने की व्यवस्था भी कर ली है। नगर आयुक्त मनोज कुमार चौहान का कहना है कि सड़क पर मिले गोवंश के मालिकों से दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। गोवंश रखने के लिए शहर में तीन स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गर्इ है। साथ ही इस काम के लिए एक ट्रक आैर 12 लोगों की टीम तैयार की गर्इ है।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट- दो दिन बाद होगी बारिश, सुबह-शाम घना कोहरा छाने के बाद बढ़ेगी ठंड

गोवंश को पकड़ेंगे प्रधान

कुछ एेसी ही व्यवस्था देहात के क्षेत्रों में की गर्इ है। खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले बेसहारा पशुआें पर निगरानी ग्राम प्रधान नजर रखेंगे। बेसहारा गोवंश काे चिन्हित करके ग्राम प्रधान पशुआें के आश्रय स्थल तक पहुंचाने आैर उनके भरणपोषण की व्यवस्था करेंगे।

Hindi News / Meerut / सीएम योगी के नए आदेश के बाद अफसरों ने शुरू की भागदौड़, अब सड़क पर मिला गोवंश तो मालिक से वसूला जाएगा इतना जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.