scriptप्लास्टिक और थर्मोकोल के बर्तनों में अब खाना-पीना नहीं, होगा इनका प्रयोग, शासन ने दिए कड़े आदेश | Government issued orders for plastics government meetings and programs | Patrika News

प्लास्टिक और थर्मोकोल के बर्तनों में अब खाना-पीना नहीं, होगा इनका प्रयोग, शासन ने दिए कड़े आदेश

locationमेरठPublished: Sep 05, 2019 11:10:31 am

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

मुख्य सचिव ने कमिश्नर, डीएम, विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
जलपान और खानपान के लिए इन बर्तनों का दिया सुझाव
सरकारी बैठकों, प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रमों पर लागू यह आदेश

yogi.jpg

CM Yogi

मेरठ। बड़े अफसरों, विभिन्न विभागों व अन्य सरकारी कार्यक्रमों में होने वाले जलपान और खानपान को लेकर शासन ने नए आदेश जारी किए हैं। अब इन जलपानों में न तो प्लास्टिक की बोतल या गिलास में पानी नहीं मिलेगा और न ही थर्मोकोल की प्लेट में भोजन। शासन ने इसे जनस्वास्थ्य और पशुओं के लिए घातक बताते हुए इन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश प्रदेश केे सभी कमिश्नर, डीएम व अन्य विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर के बड़े माॅल पर ताला लगाने पहुंची टीम, इसकी वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी ये आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि शासन, मंडल, जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में जलपान में प्लास्टिक और थर्मोकोल के बर्तनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य स्थितियों को छोड़कर पानी के लिए बोतल या गिलास का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इनके स्थान पर स्टील या कांच के गिलास में पानी उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह खानपान के लिए स्टील की प्लेट व अन्य बर्तन प्रयोग में लाए जाएं। सरकारी बैठकों व प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों में इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कमिश्नर व डीएम को आदेश भेजकर अधीनस्थ आफिसों में आदेश को पालन कराने के लिए कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो