scriptराज्यपाल ने जानी योजनाओं की हकीकत और लगाई अफसरों की क्लास, देखें वीडियो | governor anandiben patel reality check of plans first time | Patrika News
मेरठ

राज्यपाल ने जानी योजनाओं की हकीकत और लगाई अफसरों की क्लास, देखें वीडियो

Highlights

पहले कार्यक्रम में आते थे महामहिम और मेडल बांट लौट जाते थे
आनंदीबेन पटेल ने अफसरों की क्लास में दिए योजनाओं पर सुझाव
बैठक में मंडल और जनपद के कई अफसर रहे उपस्थित

मेरठSep 17, 2019 / 11:06 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ के इतिहास में पहली बार ऐसी राज्यपाल जिले में आई, जिन्होंने योजनाओं की हकीकत को जाना। राज्यपाल ने जिलों के सभी अलाधिकारियों की क्लास ली। जिसमें योजनाओं की प्रगति की समीक्षा ही नहीं की, बल्कि योजनाओं के बारे में अपने सुझाव भी अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ेंः अब Aadhaar Card ऐसे नहीं मिलेगा, लेना पड़ेगा Appointment

सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति के कमेटी रूम में केंद्र व राज्य सरकार की 39 प्रमुख योजनाओं के प्रस्तुतीकरण व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कुपोषण को कार्ययोजना बनाकर व समयबद्ध ढंग से निबटाने के लिए कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोई शो और छह वर्ष से पहले के बच्चों के शैक्षिक सत्र के अप्रैल से प्रारम्भ होने पर ही उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलवाने के लिए कहा, ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो तथा एनआरएलएम में सक्सेस स्टोरी बनाने के लिए कहा। उन्होंने इस अवसर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने अनुभव को साझा किया व सुझाव भी दिये।
यह भी पढ़ेंः एक युवती के उकसाने पर की थी जघन्य हत्या, फिर एक नंबर ने खोल दी पूरी पोल, पढ़िए दिल को हिला देने वाली स्टोरी, देखें वीडियो

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत खाताधारक की दुर्घटना होने पर एक लाख का बीमा दिया जाता है। उन्होंने पूछा कि कितनों को यह लाभ मिला है और कितनी दुर्घटनाएं रिकार्ड की गई है। उन्होंने इसका ब्योर बनाकर खाताधारक को सीधा लाभ देने के लिए कहा। उन्होंने उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर व चूल्हा प्राप्त करने वालों को सौ प्रतिशत रिफिलिंग कराए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर रसोई शो आयोजित करा वहां महिलाओं से दलिया, पंजीरी बनवाई जाएं। ताकि एक ओर वह सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगी और सरकारी खाद्यान्न की बर्बादी नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने कहा- गुजरात के माडल को अपनाएं किसान, कृषि वैज्ञानिकों और छात्रों से किया ये आह्वान, देखें वीडियो

राज्यपाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि छह वर्ष से पहले के बच्चों के शैक्षिक सत्र के अप्रैल से प्रारंभ होने पर ही उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलवाया जाए। राज्यपाल आनंंदी बेन पटेल को जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने जनधन, उज्जवला, सौभाग्य, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम आवास योजना शहरी और ग्रामीण की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के तहत 52 अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें 5850 लोगों ने अब तक इस योजना का लाभ लिया है। इस मौके पर आयुक्त अनिता सी मेश्राम, सीडीओ ईशा दुहन, नगरायुक्त अरविंद चौरसिया, एमडीए वीसी राजेश पांडे, सीएमओ डा. राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / राज्यपाल ने जानी योजनाओं की हकीकत और लगाई अफसरों की क्लास, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो