script19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, बच्चों की सुरक्षा में हुई चूक तो प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार | Guidelines issued for opening of schools from October 19 | Patrika News

19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, बच्चों की सुरक्षा में हुई चूक तो प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार

locationमेरठPublished: Oct 15, 2020 12:50:19 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– प्रशासनिक अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण- सर्दी-जुखाम में बच्चे को घर भेजने की करनी होगी तत्काल व्यवस्था- एसओपी का करना होगा पूरी तरह से पालन

मेरठ. 19 अक्टूबर से विद्यालय खुलने की पूरी तैयारी पब्लिक स्कूलों द्वारा की जा रही है। इसको लेकर स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के सभी तरह के दावे कर रहे हैं, लेकिन अगर स्कूल के दौरान अगर कोविड-19 से बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सीधे प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। किसी भी लापरवाही के लिए प्रधानाचार्य पर कार्यवाही होगी। विद्यालय खुलने पर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। डीआइओएस गिरजेश कुमार ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस बावत निर्देश भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें- जेनरेटर पर प्रतिबंध के चलते गंभीर संकट से गुजर रहे 10 हजार उद्योग हो सकते हैं बंद

बच्चों के शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। पानी पीने से लेकर छुट्टी के दौरान बच्चों का कहीं पर झुंड नहीं लगना चाहिए। अगर किसी बच्चे, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी को सर्दी जुकाम से सबंधित कोई दिक्कत हो तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजने की व्यवस्ता तत्काल की जाए। कोविड से संबंधित लक्षण होने पर तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर उसका परीक्षण कराएं। शासन और जिलाधिकारी द्वारा जारी कई गई एसओपी का पूरी तरह से पालन करें।
ये करने होंगे उपाय

– विद्यालय में मेडिकल रूम की स्थापना अवश्य करें।
– बच्चों के बीच छह फीट की दूरी का विशेष ध्यान रखें।
– विद्यालय में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं जमा होनी चाहिए।
– प्रवेश से लेकर छुट्टी तक शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।
– बच्चे पूरी आस्तीन शर्ट-टीशर्ट और पैंट व जूते पहनकर विद्यालय आएं।
– दो पालियो में कक्षाओं का संचालन करें। एक कक्षा को दो भागों में बांटें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो