खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर जिजमाना ढिकौली स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारकर पांच करोड का अवैध मीट पकड़ा था। जो कि पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के लिए फर्जी तरीके से रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब उनकी पत्नी शमजिदा और दोनों बेटे इमरान और फिरोज सहित 14 को आरोपी बनाया था। इसके बाद गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से पूर्व मंत्री याकूब, उनकी पत्नी और बेटे फरार हैं। पुलिस की कई टीम तलाश में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले पूर्व मंत्री और उनके बेटे की लोकेशन दिल्ली में मिली थी।
याकूब कुरैशी के जो रिश्तेदार उनके साथ काम भी करते थे। वह भी अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हैं। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बचने के लिए कुछ ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।