scriptकड़कड़ाती ठंड के बीच यहां इतनी पड़ी गर्मी कि 17 साल पुराना रिकार्ड टूट गया, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी, देखें वीडियो | heat after winter 17 year old record broke in meerut | Patrika News

कड़कड़ाती ठंड के बीच यहां इतनी पड़ी गर्मी कि 17 साल पुराना रिकार्ड टूट गया, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Jan 21, 2019 07:02:15 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पिछले चार दिन से वेस्ट यूपी-एनसीआर में बढ़ गर्इ थी ठिठुरन

meerut

कड़कड़ती ठंड के बीच यहां इतनी पड़ी गर्मी कि 17 साल पुराना रिकार्ड टूट गया, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मेरठ। इस बार मौसम में जितना परिवर्तन देखने को मिला, एेसा कभी नहीं देखा गया। पहले बरसात फिर ठंड आैर अब ठंड के बीच गर्मी का अहसास। लोगों को मौसम परिवर्तन से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वेस्ट यूपी व एनसीआर में पिछले दिनों कड़ाके की ठंड पड़ी थी आैर चार दिन पहले मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.8 से लेकर 4.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। लोग ठंड से बचने के लिए उपाय ढूंढ़ ही रहे थे कि रविवार को गर्मी ने 17 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। रविवार को मेरठ में दिन का तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जनवरी के महीने में इस तरह 17 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है। इससे पहले जनवरी में 2001 में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया था। हालांकि सोमवार को दोपहर बाद बारिश होने से मौसम में ठंडक रही। बारिश शाम तक रुक-रुककर होती रही।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के इन दिग्गज नेताआें के खिलाफ मुकदमे होंगे वापस, शासन ने कर ली ये तैयारी

मौसम विभाग की बारिश की चेतवानी

मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश आैर बर्फबारी की भविष्यवाणी कर रखी है। इसी वजह से वेस्ट यूपी-एनसीआर में 21 जनवरी के बाद बारिश की संभावना जतायी गर्इ है। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मेरठ में 22 व 23 जनवरी को बारिश की संभावना है। वेस्ट यूपी व एनसीआर में भी यही स्थिति बनेगी।
यह भी पढ़ेंः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- लोक सभा चुनाव का इंतजार, देखें वीडियो

मौसम में इस तरह आ रहा बदलाव

रविवार को मेरठ में दिन का तापमान 27.6 आैर न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में बादल रहने के बावजूद गर्माहट रही। इससे लोगों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ यदि सक्रिय होता है तो मैदान में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। बीच में इतना पारा बढ़ना ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो