scriptWeather Alert: अगले आठ दिन में पड़ेगी इतनी बारिश कि मानसून की कमी होगी पूरी | heavy rain in next 8 days in UP and West UP-NCR | Patrika News

Weather Alert: अगले आठ दिन में पड़ेगी इतनी बारिश कि मानसून की कमी होगी पूरी

locationमेरठPublished: Sep 22, 2019 10:40:51 am

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

वेस्ट यूपी-एनसीआर के साथ-साथ यूपी के अन्य क्षेत्रों में होगी अच्छी बारिश
बढ़ी गर्मी और उमस से लोगों को मिलेगी निजात, रविवार को हुई बारिश
अगले आठ दिन में तापमान में आएगी कमी, मानसून की बारिश की होगी भरपाई

meerut
मेरठ। यूपी और विशेष तौर पर वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयी तेज बारिश के बाद से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ा। अब मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को वेस्ट यूपी-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी आयी है। रविवार की सुबह वेस्ट यूपी के मेरठ समेत कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ेंः KeyToSuccess: सिर से उठा पिता का साया, तो शाहीन नहीं हुई कमजोर, बनी तलाकशुदा महिलाओं का सहारा

मौसम वैज्ञानिकों की ये चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों का स्पष्ट कहना है कि अगले आठ दिन तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा कि वेस्ट यूपी-एनसीआर में कहीं तेज और हल्की बारिश होगी। मोदीपुरम स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली केंद्र के प्रधान व मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि अगले आठ दिन आसमान में बादल रहेंगे। 22 और 23 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना है, साथ ही अन्य छह दिनों में भी कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होगी। इस समय 35 डिग्री के आसपास चल रहे तापमान में गिरावट आएगी। इससे अगले आठ दिन के अंतराल पर वातावरण में ठिठुरन भी आएगी।
यह भी पढ़ेंः आप परेशान न हों, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ये है आसान तरीका

गर्मी उमस से थे लोग परेशान

पिछले 15-20 दिन से वेस्ट यूपी-एनसीआर के लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। अधिकतम तापमान ने सितंबर में गर्मी का 15 साल पुराना तोड़ा। साथ ही आद्र्रता भी 80 फीसदी से उपर चल रही थी। पिछले दो दिन में मौसम में फिर बदलाव आया और रविववार को हल्की बारिश हुई तो रविवार की सुबह मेरठ व अन्य आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई।
अगले आठ दिन में मौसम का पूर्वानुमान

तारीख- मौसम

22 सितंबर- बादल, मौसम धुंधला, क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश

23 सितंबर- धूप के साथ बादल, कुछ हिस्सों में बारिश

24 सितंबर- आंशिक रूप से धूप
25 सितंबर- बादल, क्षेत्र की कुछ जगहों पर बारिश

26 सितंबर- बादल, क्षेत्र के कुछ स्थानों में बारिश

27 सितंबर- बादल, क्षेत्र में कुछ हिस्सों में बारिश

28 सितंबर- बादल, क्षेत्र में कुछ हिस्सों में बारिश
29 सितंबर- बादल, क्षेत्र में कुछ हिस्सों में बारिश

30 सितंबर- बादल, क्षेत्र की कुछ जगहों में बारिश

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो